लोहाघाट:देर रात तक बज रहे डीजे ने लोगों की उड़ाई नींद सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन,
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
देर रात तक बज रहे डीजे ने लोगों की उड़ाई नींद
लोहाघाट क्षेत्र में बारातों का सीजन शुरू होते ही देर रात्रि तक तेज आवाज मे बज रहे डीजे ने लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है।लोगों ने पुलिस-प्रशासन से रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वाले डीजे संचालको के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की मांग उठायी है लोहाघाट क्षेत्र में शादी विवाहों का सीजन शुरू होते ही जहां खूब चहल पहल बढ़ गई है वही दूसरी ओर तेज ध्वनि में देर रात्रि तक बज रहे डीजे से लोगों की नींद भी ख़राब होने लगी है।स्थानीय लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रात 10 बजे तक के नियम विपरीत डीजे संचालक देर रात्रि तक तेज आवाज मे गाने बजा रहे हैं जिससे लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। वही देर रात्रि तक डीजे बजने से गंभीर बीमार एवं बच्चों को भी काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सिर पर है और बच्चे लाइब्रेरी एवं घरों में देर रात्रि तक पढ़ रहे हैं लेकिन डीजे के कारण उनका पढ़ाई का टाइम टेबल गड़बड़ा गया है।
स्थानीय जागरूक लोगों ने एसडीएम लोहाघाट एवं लोकल पुलिस प्रशासन से देर रात्रि तक डीजे बजाकर नियम तोड़ने वाले डीजे संचालकों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग उठाई है। अब देखना है शासन प्रशासन कब तक इसमें कार्यवाही करके आम जनता को राहत देता है।