Dijasterउत्तराखंड

लोहाघाट:डीएम/ एसपी पहुंचे आपदा ग्रस्त मटियानी ग्रामीणों ने डीएम को बताई आप बीती /आपदा प्रभावितों की हर संभव की जाएगी मदद: डीएम/आपदा से गांव में हुई है दो मोते

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

डीएम/ एसपी पहुंचे आपदा ग्रस्त मटियानी ग्रामीणों ने डीएम को बताई आप बीती /आपदा प्रभावितों की हर संभव की जाएगी मदद: डीएम

नुकसान का सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि नुकसान का मुआवजा दिया जा सके।

रविवार को डीएम चंपावत नवनीत पांडे व एसपी अजय गणपति जनपद के लोहाघाट ब्लॉक नेपाल सीमा से लगे दूरस्थ आपदा ग्रस्त ग्राम मटियानी के नकैला तोक पहुंचे जहां विगत दिनों आई आपदा से 2 जन एवं अन्य हानि हुई। इस क्षेत्र में पैदल पंहुचकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे गांव में आपदा में मृतकों के परिवार जनों से मिले, उन्होंने मृतकों के प्रति दुःख एवं सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों की हर सम्भव मदद दी जाएगी। इस दौरान डीएम के द्वारा मर्तको के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया गया ग्रामीणों के द्वारा डीएम को आपदा से हुए नुकसान व आपदा की आपबीती सुनाई गई

जिलाधिकारी द्वारा गांव का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याऐं को जाना व सुना। उन्होंने कहा गांव में सभी का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। गांव में12 मकान ध्वस्त हुए हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में खाद्यान्न कल तक पंहुच जाएगा, बर्तन व गैस सिलेंडर आदि आवश्यक सामग्री दी जा रही है।पेयजल व विद्युत व्यवस्था को भी शीघ्र ठीक कराया जा रहा है। सड़क मार्ग को भी तुरंत ही ठीक कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य सभी नुकसान का भी सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि नुकसान का मुआवजा दिया जा सके।जिलाधिकारी ने कहा की दो दिन के भीतर सोलर लाइट भी गांव में पंहुच जाएगी। फसलों आदि का जो भी नुकसान हुआ है मानक के अनुसार दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद दी जाएगी वही गांव में आई आपदा के नजारे को लेकर ग्रामीण अभी तक दहशत में है ग्रामीणों के द्वारा डीएम से विस्थापन की मांग भी की गई है आपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने भी आपदा प्रभावितों को पुलिस विभाग द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस दौरान तहसीलदार जगदीश नेगी, सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!