लोहाघाट:ऊर्जा निगम ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर और खंबो पर जाचा करंट लीकेज
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


ऊर्जा निगम ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर और खंबो पर जाचा करंट लीकेज
मानसून सीजन के दौरान बिजली के खंभों से फैलने वाले करंट से होने वाली दुर्घटनाओ को देखते हुए ऊर्जा निगम चंपावत के अधिशासी अभियंता ई 0बेगराज सिंह के निर्देश पर ऊर्जा निगम लोहाघाट के उपखंड अधिकारी इंजीनियर संजय भंडारी व अभियंता ललित बिष्ट के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने बुधवार 3 जुलाई को लोहाघाट नगर में बरसात के दौरान बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर से करंट लीक होने की जांच की अभियंता बिष्ट ने बताया बताया करंट लीक होने से जनहानी का अंदेशा बना रहता है
संभावित दुर्घटनाओ को रोकने के लिए बुधवार को लोहाघाट नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजली के खम्बो और ट्रांसफार्मरो का निरीक्षण करवाया गया ताकि बरसात के दौरान पानी के साथ करंट की लिकेज न हो अभियंता बिष्ट ने बताया अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने नगर के स्टेशन बाजार, खेतीखान रोड ,बैंकरोड ,मीना बाजार ,हथरंगिया ,सेरीगर व चांदमारी आदि स्थानों में जांच की गई अभियंता बिष्ट ने बताया बरसात के दौरान ग्राउंडिंग सिस्टम की अनुपस्थिति में डीसी एसी सर्किट से जमीन चेसिस या किसी अन्य प्रवाहकीय घटक तक प्रवाहित होने वाले करंट लीक होते है
उन्होंने समस्त क्षेत्रीय जनता से बरसात के दौरान बिजली के ट्रांसफार्मरो व खंबो से दूर रहने वह बच्चों को दूर रखने की अपील की है अभियान में प्रवीण जोशी ,चारु ओझा ,रवि ढेक आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे