लोहाघाट:पूर्व सैनिक ने दिया ईमानदारी का परिचय सड़क में मिले पर्स को वापस लौटाया
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


पूर्व सैनिक ने दिया ईमानदारी का परिचय सड़क में मिले पर्स को वापस लौटाया
लोहाघाट के आदर्श कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक हरिश्चंद्र राय ने ईमानदारी का उदाहरण पेश करते हुए सड़क में मिले पर्स को पर्स स्वामी से संपर्क कर सुरक्षित वापस लौटाया पूर्व सैनिक हरिश्चंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया वे शाम को घूमने जा रहे थे तभी उन्हें हथरंगिया में मजार के पास सड़क में गिरा हुआ पर्स मिला राय ने बताया पर्स को उन्होंने संभाल कर रखा तथा घर जाकर पर्स खोलकर देखा तो उसमें लगभग ₹1500 व जरूरी कागजात थे उन्होंने बताया कागजात में मिले मोबाइल नंबर से उन्होंने पर्स स्वामी का पता लगाया जो चामी (चोमेल)निवासी छात्र कमल सिंह महर का निकला जिसे राय ने लोहाघाट बुलाकर पर्स सौंप दिया है वहीं छात्र दीपक सिंह ने पूर्व सैनिक हरिश्चंद्र राय को धन्यवाद दिया तथा लोगों के द्वारा भी पूर्व सैनिक राय की ईमानदारी की सराहना की गई