उत्तराखंडहाई कोर्ट उत्तराखंड

लोहाघाट:पूर्व सैनिक लीग संगठन ने हाईकोर्ट को ऋषिकेश सिफ्ट करना बताया गलत  

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पूर्व सैनिक लीग संगठन ने हाईकोर्ट को ऋषिकेश सिफ्ट करना बताया गलत

हाईकोर्ट को नैनीताल से गढ़वाल मंडल में सिफ्ट करने के मामले मे चम्पावत जिले के समस्त पूर्व सैनिक, वीर नारियों के कहना है कि हाई कोर्ट को कुमाऊँ मण्डल से अन्यत्र शिफ्ट कतई नही किया जाना चाहिए! संगठन जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव ने कहा अगर हाईकोर्ट को नेनीताल से शिफ्ट किया जाना जरूरी ही है तो उधमसिंह नगर,हल्द्वांनी, रामनगर में कही किया जाना चाहिए उन्होने कहा कुमाऊँ मण्डल से अगर हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाता है तो कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा कई लोगों का रोजगार भी खत्म हो जायेगा, जो कुमाऊँ मण्डल के साथ गलत होगा! वही सभी पूर्व सैनिको, वीर नारियों का कहना है कि जगह की कमी के कारण हाईकोर्ट को यहाँ से गढ़वाल शिफ्ट करना सही नही है, जगह तो कुमाऊँ मण्डल मैं काफी है! नेनीताल मैं अगर जगह नही है तो उधमसिंह नगर मैं हाई कोर्ट के लिए काफी जगह है! कुमाऊँ मण्डल के समस्त पूर्व सैनिको व वीरनारियों माननीय मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय से आग्रह करते हैं कि हाईकोर्ट को शिफ्ट करने तथा राज्य की राजधानी को लेकर भी सभी लोगो की राय ली जानी चाहिए!


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button