

उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोहाघाट के पूर्व सैनिक मयंक ओली को पूर्व सैनिक दिवस पर महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित
लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक व एथलीट कोच मयंक ओली के उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए आज पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा अपनी अकादमी के माध्यम से युवाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की
मालूम हो पूर्व सैनिक मयंक ओली के द्वारा अपनी ओली फिजिकल अकादमी के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना व अर्ध सैनिक बलों की भर्ती की निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है ओली के ट्रेंड किए गए कई युवा आज भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ओली आज भी लगातार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं ओरली को यह सम्मान मिलने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी
वही सम्मानित होने पर ओली ने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा वह चाहते हैं उनके क्षेत्र के युवा अधिक से अधिक भारतीय सेना व अर्धसैनिक सैनिक बलों में रहकर देश सेवा व मानव सेवा करें तथा नशे से दूर रहे यही उनके जीवन का उद्देश्य है