लोहाघाट:पिता पुत्र ने बचाई दुर्लभ प्रजाति के घायल उल्लू की जान
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पिता पुत्र ने बचाई दुर्लभ प्रजाति के उल्लू की जान
लोहाघाट के कोली पुल के पास रहने वाले पूर्व सैनिक सतीश चंद्र पुनेठा व उनके पुत्र अनिल पुनेठा ने एक दुर्लभ प्रजाति के घायल उल्लू की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया रविवार सुबह पूर्व सैनिक सतीश चंद्र अपने पुत्र अनिल के साथ घायल उल्लू का उपचार कराने लोहाघाट पशु चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टर जे पी यादव ने घायल उल्लू का उपचार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया
डॉक्टर यादव ने बताया उल्लू के पैर में हल्का फ्रैक्चर आया हुआ है पर उल्लू खतरे से बाहर है वहीं पूर्व सैनिक सतीश पुनेठा ने बताया शनिवार शाम को उल्लू घायल होकर उनके खेत में गिरा हुआ था जिसके पैर में चोट लगी हुई थी जिसे उठाकर वह घर लेकर आए तथा घरेलू उपचार किया आज पशु चिकित्सालय में उल्लू का उपचार किया गया है वहीं घायल उल्लू की जान बचाने के लिए लोगों ने पिता पुत्र की सराहना की