लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट की महिला प्रोफेसर ने साथी प्रोफेसर पर लगाया अभद्रता करने का गंभीर आरोप थाने में दी तहरीर आरोपी प्रोफेसर ने बताया साजिश महाविद्यालय से उठ रहा है भ्रष्टाचार का धुआं
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पीजी कॉलेज लोहाघाट की महिला प्रोफेसर ने साथी प्रोफेसर पर लगाया अभद्रता करने का गंभीर आरोप थाने में दी तहरीर आरोपी प्रोफेसर ने बताया साजिश महाविद्यालय से उठ रहा है भ्रष्टाचार का धुआं
पीजी कॉलेज लोहाघाट की अर्थशास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी के द्वारा लोहाघाट महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर एसपी सिंह पर अभद्रता व अशोभनीय व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए लोहाघाट थाने में तहरीर दी है तहरीर में बताया गया प्रोफेसर एसपी सिंह के द्वारा प्राचार्य कक्ष व कार्यालय में उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की गई तथा स्वo डॉक्टर तौफीक पूर्व प्रवक्ता भूगोल की तरह देखने की धमकी दी गई जिससे वह काफी आहत व दहशत में उन्होंने थाना अध्यक्ष से प्रोफेसर एसपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है वहीं प्रोफेसर एसपी सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार व साजिश करार दिया है उन्होंने बताया 2017 से उनकी डॉक्टर अर्चना से बातचीत तक नहीं है उन्होंने बताया छात्र नेताओं के द्वारा डीएम चंपावत के वहां किसी मामले को लेकर सूचना का अधिकार लगाया गया था लेकिन प्राचार्य व डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी के द्वारा उन पर आरटीआई लगाने का आरोप लगाते हुए उनके साथ अभद्रता की गई उन्होंने प्राचार्य व डॉक्टर अर्चना पर उन्हें झूठा फसाने का आरोप लगाया उन्होंने कहा उनके द्वारा डॉक्टर अर्चना से किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई है डॉ0एसपी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा महाविद्यालय में बड़े पैमाने पर रोसा ,प्रज्ञा व क्रीड़ा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है उन्होंने प्रशासन से इन तीनों विभागों की जांच करने की मांग की है उन्होंने प्राचार्य की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं अब आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा