उत्तराखंड

लोहाघाट:200 फीट गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई जान 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

200 फीट गहरी खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी कठिन रेस्क्यू के बाद बचाई जान

लोहाघाट ब्लॉक के इराकोट क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक फिसल कर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा 112 से मिली सूचना पर लोहाघाट से फायर कर्मी व पुलिस कर्मी एफएसएसओ चंदन राम के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे गुरूवार को एफएसएसओ चंदन राम ने बताया लोहाघाट का रहने वाला रवि नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने ईड़ाकोट क्षेत्र में गया था और रास्ता भूल गया तभी वह फिसल कर 200 फीट नीचे लोहावती नदी के किनारे जा गिरा

उन्होंने बताया सूचना पर फायर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा गहरे अंधेरे में टोर्च की मदद से फायर टीम  बड़ी मुश्किल से गहरी खाई में उतरी और घायल युवक को स्ट्रेचर व रस्सी की मदद से करीब पांच घंटे के कठिन रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया उन्होंने बताया घटनास्थल सड़क से काफी दूर था एफएसएसओ ने कहा युवक को काफी चोटे लगी है जिसे फायर टीम ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया उन्होंने बताया रेस्क्यू काफी कठिन था लेकिन फायर कर्मियो ने अपनी जान जोखिम मे डालते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया रेस्क्यू अभियान में पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा भी सहयोग किया गया लोगों के द्वारा फायर कर्मियो के हौसले की सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा करी गई

कुल मिलाकर फायर टीम ने देवदूत बनकर युवक की जान बचाई रेस्क्यू पूरा कर फायर टीम स्टेशन में उपस्थित हुई रेस्क्यू अभियान में बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार,एफएम भरत सिंह, डीवीआर राजेश खर्कवाल ,नारायण, पारस वर्मा ,प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button