

आपदा ग्रस्त डुगरा बोरा में खच्चरो से होगी खाद्यान्न आपूर्ति मनरेगा योजना से पैदल मार्ग का चल रहा है निर्माण वीडीओ लोहाघाट ने दी जानकारी
लोहाघाट ब्लॉक के आपदा ग्रस्त सीमांत डुगरा बोरा क्षेत्र में कल शुक्रवार से खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू हो सकती है गुरुवार को खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया आपदाग्रस्त डुगरा बोरा क्षेत्र के लिए विभाग द्वारा मनरेगा योजना से मटियानी ,मडवा डुंगरा बोरा पैदल व खच्चर मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है उन्होंने बताया मौसम अनुकूल होने पर कल शुक्रवार तक मार्ग निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद आपदा ग्रस्त सीमांत गांव में खाद्य पदार्थ की आपूर्ति खच्चरो के माध्यम से शुरू कर दी जाएगी मालूम हो आपदा से डुगराबोरा क्षेत्र के पैदल मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके हैं जिस कारण गांव में खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की भारी कमी हो गई है मार्ग निर्माण से ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है