लोहाघाट: बच्चे के हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए एक पिंजरा और लगाएगा वन विभाग डीएफओ ने दिए निर्देश वाहनों का पीछा कर रहा है गुलदार
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 🌹
बच्चों के हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए एक पिंजरा और लगाएगा वन विभाग डीएफओ ने दिए निर्देश वाहनों का पीछा कर रहा है गुलदार
लोहाघाट के राईकोट कुंवर गांव में बीते दिनों बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाला गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर है हालांकि वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाया गया है वहीं भाजपा मंडल महामंत्री गिरीश कुवर ने बताया गुलदार के द्वारा कल रात एक वाहन का पीछा किया गया गांव मे गुलदार की दहशत बनी हुई है रविवार को गिरीश कुवर ने डीएफओ चंपावत आर0सी कांडपाल से फोन वार्ता कर गुलदार को पकड़ने के लिए एक और पिंजरा लगाने तथा गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की जिसका डीएफओ कांडपाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रेंजर लोहाघाट दीप जोशी को एक और पिंजरा लगाने के निर्देश दिए
वही रेंजर दीप जोशी ने बताया टनकपुर से एक और पिंजरा मंगा लिया गया है जिसे कल गुलदार प्रभावित क्षेत्र में लगाया जाएगा उन्होंने बताया बनकर्मी क्षेत्र में लगातार गस्त कर रहे हैं तथा ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं उन्होंने लोगों से रात को घरों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की है पर वही गुलदार के आजाद घूमने से गांव में दहशत बनी हुई लोग अपने बच्चों पर कड़ी नजर रख रहे हैं तथा महिलाओं का जंगल जाना छूट चुका है