

पीजी कॉलेज लोहाघाट के पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल की सड़क दुर्घटना में मौत
पीजी कॉलेज लोहाघाट के पूर्व विभागाध्यक्ष भूगोल व क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर तौफीक अहमद का श्रीनगर गढ़वाल में हुई सड़क दुर्घटना में निधन हो गया मंगलवार को डॉक्टर तोफिक की कार सड़क किनारे पोल से टकरा गई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए बुधवार सुबह उनका ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया डॉक्टर तौफीक के निधन से पीजी कॉलेज लोहाघाट में शोक की लहर छा गई है पीजी कॉलेज के समस्त स्टाफ , छात्र छात्राओं व पूर्व छात्रों ने डॉक्टर तोफिक के निधन पर दुख जताया है
मालूम हो डॉक्टर तौफीक अपने व्यवहार के चलते पूरे लोहाघाट कॉलेज में काफी लोकप्रिय थे काफी लंबे समय तक उनके द्वारा लोहाघाट कॉलेज में अपनी सेवाएं दी गई थी लगभग दो वर्ष पूर्व ही उनका स्थानांनतरण लोहाघाट से उनके गृह क्षेत्र श्रीनगर गढ़वाल हुआ था