नेत्र शिविर का सीएमओ चंपावत डॉक्टर चौहान ने किया शुभारंभ
लोहाघाट के रामलीला मैदान में रविवार को प्रभु नेत्रालय खटीमा के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में क्षेत्र के 100 से अधिक नेत्र रोगियों का विभिन्न मशीनों के द्वारा परीक्षण किया गया
शिविर का शुभारंभ सीएमओ चंपावत डॉ देवेश चौहान के द्वारा रिबन काटकर किया गया सीएमओ चौहान ने बताया कि यह एक एनजीओ के द्वारा लगाया गया नेत्र शिविर है जिसके लिए उनसे अनुमति ली गई है उन्होंने कहा यह क्षेत्रीय जनता के हित में अच्छा प्रयास है चिकित्सालय के द्वारा क्षेत्र के नेत्र रोगियो का निशुल्क उपचार व ऑपरेशन किए जाएंगे उन्होंने क्षेत्रीय जनता से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है उन्होंने कहा उनके द्वारा जनहित में इन शिविरों में पूरा सहयोग दिया जाएगा
वहीं प्रभु नेत्रालय के प्रबंधक ने बताया आज नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की गई उन्होंने बताया चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड की सुविधा तथा पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस सुविधा का लाभ दिया जाता है उन्होंने बताया चिकित्सालय में सभी उपचार व आपरेशन निशुल्क किए जाएंगे मरीजों को लाने व ले जाने भोजन की सुविधा भी निशुल्क दी जाती है इस दौरान चंद्रशेखर उप्रेती व सचिन जोशी मौजूद रहे