उत्तराखंड

लोहाघाट:पीएम मोदी के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को लेकर प्रशासन जुटा तैयारीयो में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक बंद रहेगी गल चौड़ा आइटीबीपी सड़क

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन डीएम चंपावत नवनीत पांडे के निर्देश पर युद्ध स्तर पर तैयारीयो में जुट गया है डीएम पांडे के द्वारा सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी गई है तथा कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं लोहाघाट के छमनिया स्टेडियम व आईटीबीपी के मैदान को हेलीपैड के लिए तैयार किया जा रहा है वही पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया

अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में देश के महत्वपूर्ण वीवीआईपी का लोहाघाट दौरा प्रस्तावित है जिसके लिए गलचौड़ा आइटीबीपी सड़क में इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जा रही है तथा मायावती सड़क में सुधारीकरण का कार्य करवाया जा रहा है ईई चौहान ने कहा विभाग के पास समय कम है पर चुनौतियां ज्यादा है उन्होंने कहा विभाग कम समय में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेगा ईई चौहान ने बताया शुक्रवार 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गलचौड़ा आइटीबीपी सड़क में यातायात पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा

वहीं डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य को पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं हालांकि प्रशासन अभी तक पीएम के दौरे की पुष्टि नहीं कर रहा है तो वही सुईपऊ के क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव पांडे ने कहा अगर पीएम मोदी लोहाघाट क्षेत्र में आते हैं यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है पीएम के दौरे से लोहाघाट को काफी उम्मीद है पीएम के दौरे से लोहाघाट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी गौरव पांडे ने कहा पीएम के प्रस्तावित दौरे की वजह से लंबे

समय से उनके क्षेत्र की बदहाल पड़ी गलचौड़ा आइटीबीपी सड़क की दशा सुधर गई है जिसके लिए सभी क्षेत्रवासी पीएम मोदी को धन्यवाद करते हैं तथा उनके लोहाघाट दौरे पर उनका स्वागत करते हैं वही पीएम के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे की सुगबुगाहट से क्षेत्र में काफी उत्साह देखने में नजर आ रहा है सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को लोहाघाट के प्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद जी की तपोस्थली अद्वैत आश्रम मायावती में आ सकते हैं तथा रात्रि विश्राम कर सकते हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button