उत्तराखंडयातायात

लोहाघाट:मूसलाधार बारिश से घाट पनार एनएच बंद कई वाहन फंसे 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मूसलाधार बारिश से घाट पनार एनएच बंद कई वाहन फंसे

रविवार शाम को बाराकोट ब्लॉक के घाट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से घाट पनार एनएच में कई जगह मलवा आ गया है जिस कारण एनएच बंद हो गया जगह-जगह एनएच बंद होने से कई वाहन एनएच में फंस गए हैं जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क बंद होने की सूचना पर बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे

तथा एनएच के अधिकारियों को सड़क बंद होने की सूचना दी गई इसके बाद एनएच के द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई है तथा सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है एसआई अरविंद ने बताया जल्द सड़क को खोलकर यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा वही मलवा आने से एनएच पिछले डेढ़ घंटे से बंद चल रहा है

वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने एनएच के अधिकारियों को जल्द से जल्द एनएच को खोलने के निर्देश दिए हैं पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह व कांस्टेबल महेश सड़क खुलवाने में सहयोग कर रहे हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button