सरकार आपदा पीड़ितों को दे 25 /25 लाख रुपए की आपदा राशि :डॉ महेश ढेक
आपदा ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर महेश ढेक ने कहा आपदा से सीमांत क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है ग्रामीणों के खेत खलिहान, मकान व पशु बह चुके हैं तीन ग्रामीणों की मौत तक हो चुकी है पर सरकार के द्वारा राहत के नाम पर बहुत कम धनराशि दी जा रही है उन्होंने कहा मकान क्षतिग्रस्त होने पर मात्र दो लाख रुपए की धनराशि दी जा रही है डॉक्टर ढेक ने कहा आजकल दो लाख रुपए में मकान की बुनियाद तक नहीं बनती है उन्होंने कहा सरकार आपदा पीड़ितों को कम से कम 25 लाख रुपए की धनराशि दे ताकि उनका आशियाना दुबारा से बन सके खेत खलिहान बहने का भी उचित मुआवजा दिया जाए उन्होंने कहा आपदा पीड़ितों को इस वक्त सरकार की मदद की बहुत जरूरत है मुख्यमंत्री मामले का खुद संज्ञान ले और आपदा की राशि बढ़ाए तथा आपदा के मानकों में ढील दे उन्होंने कहा अगर जल्द सरकार की मदद नहीं मिलती है तो सीमांत क्षेत्रो से बड़ी संख्या में पलायन होना शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा पूरे जिले में आपदा से भारी नुकसान पहुंचा है डॉक्टर ढेक ने प्रशासन के द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र में तेजी से किया जा रहे राहत कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा सड़के खोलने के लिए प्रशासन मशीनों की संख्या को बढ़ाएं ताकि सीमांत क्षेत्र में और तेजी से राहत कार्य हो सके उन्होंने कहा प्रशासन काफी सराहनीय कार्य आपदा ग्रस्त क्षेत्र में कर रहा है