लोहाघाट:एक सितंबर को लोहाघाट में जीएसटी कैंप प्रस्तावित असिस्टेंट कमिश्नर करेंगे समस्याओं का समाधान
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
जीएसटी विभाग के द्वारा एक सितंबर रविवार को लोहाघाट में जीएसटी बैठक/शिविर प्रस्तावित है प्रस्तावित शिविर मे व्यापारियों को जागरूक करने के साथ-साथ जीएसटी संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा गुरुवार को एडवोकेट सुधीर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया एक सितंबर को लोहाघाट नगर में आयोजित जीएसटी शिविर में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अखिलेश कुमार शुक्ला के द्वारा जीएसटी के संबंध में व्यापारियों को जागरूक करने के साथ-साथ जीएसटी संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्होंने बताया शिविर में एसटीओ जगत सिंह अधिकारी में मौजूद रहेंगे एडवोकेट चतुर्वेदी ने समस्त जीएसटी धारकों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है उन्होंने कहा समस्त जीएसटी धारकों को बिल बुक, स्टेटमेंट दुरुस्त रखना तथा दुकानों के सामने जीएसटी नंबर युक्त बोर्ड लगाना अनिवार्य है