उत्तराखंडआक्रोश

लोहाघाट:जल्द मांगे पूरी न होने पर फिर सड़कों में उतरेंगे गुरिल्ला : संगठन जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी

रिर्पोट लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

जल्द मांगे पूरी न होने पर फिर सड़कों में उतरेंगे गुरिल्ला : संगठन जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी

शनिवार को गुरिल्ला संगठन चंपावत के जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने कहा सरकार गुरिल्लाओं को एक बार फिर से सत्यापन का झुनझुना थमा कर बरगला रही है जब भी गुरिल्ला ने सरकार से उन्हें नौकरी व पेंशन की मांग करी सरकार ने सत्यापन का झुनझुना था थमा दिया अब एक बार फिर से सरकार एल आई यू के द्वारा उनका सत्यापन कर रही है बगोली ने कहा गुरिल्ला के प्रति सरकार के मन में खोट है 18 साल से गुरिल्ला अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं पर हर बार सरकार सत्यापन का झुनझुना थमा दे रही है

जो की सरकार के हक में ठीक नहीं है बगोली ने कहा सीएम धामी से वार्ता के बाद गुरिल्लाओं को कुछ आशा जगी है उन्हें पूरी आशा है कि मुख्यमंत्री गुरिल्लाओ की मांग को जरूर पूरा करेंगे वहीं बगोली ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार गुरिल्लाओं की मांगे जल्द पूरा नहीं करती है तो गुरिल्ला 2024 लोकसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं सरकार गुरिल्लो की ताकत को कम न आके बगोली ने कहा जब तक गुरिल्लो की मांगे पूरी नहीं होंगी उनका आंदोलन जारी रहेगा

गुरिल्ला अंतिम सांस तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे मालूम हो आजकल गुरिल्लाओं का एल आई यू के द्वारा सत्यापन किया जा रहा है और गुरिल्ला अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!