लोहाघाट:एक अक्टूबर को बजरंग दल /विश्व हिंदू परिषद की लव ,लैंड व खाद्य जिहाद के खिलाफ निकलेगी हिंदू जन जागरण यात्रा
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
एक अक्टूबर को बजरंग दल /विश्व हिंदू परिषद की लव ,लैंड व खाद्य जिहाद के खिलाफ निकलेगी हिंदू जन जागरण यात्रा
एक अक्टूबर को लोहाघाट नगर में बजरंग दल के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा लव जिहाद , लैंड जिहाद ,खाद्य जिहाद व नए बाहरी व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे व्यापार के खिलाफ हिंदू जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी विश्व हिंदू परिषद नेताओं ने कहा हिंदू जन जागरण यात्रा अपराह्न 3:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट से बस स्टेशन लोहाघाट तक निकाली जाएगी उन्होंने नगर की जनता व युवा वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में आकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल नेताओं ने कहा प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रो में लव जिहाद ,लैंड जिहाद व खाद्य जिहाद की घटनाएं बड़ी है तथा बाहरी व्यक्तियों के द्वारा क्षेत्र में व्यापार किया जा रहा है इसके विरोध में यह यात्रा निकाली जा रही है विहिप नेताओं ने कहा अब हिंदुओ के जागने का वक्त आ चुका है विहिप नेता यात्रा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं