उत्तराखंड

लोहाघाट:हितेश कांडपाल ने संभाला लोनिवि लोहाघाट के अधिशासी अभियंता का कार्यभार। 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

हितेश कांडपाल ने संभाला लोनिवि लोहाघाट के अधिशासी अभियंता का कार्यभार।

लोहाघाट के लोक निर्माण विभाग में हितेश कांडपाल ने अधिशासी अभियंता के पद का कार्यभार संभाल लिया है। यह पद संजय चौहान के इसी पद पर अस्कोट पिथौरागढ़ डिवीजन में स्थानांतरण होने के बाद रिक्त हुआ था। देहरादून से स्थानांतरित होकर आए इंजीनियर हितेश कांडपाल पाल की छवि तेजी से काम करने एवं विवादों से दूर रहने वाले अधिकारी के रूप में मानी जाती है इस लिए इन्हें विभाग द्वारा विशेष रूप से यहां भेजा गया है। एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े कांडपाल के अनुज आईपीएस अधिकारी हैं। अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल का लोहाघाट कार्यालय पहुंचने पर विभाग के सहायक अभियंता पीसी नरियाल, हरीश बथ्वाल, प्रियंका चौहान, पंकज भंडारी समेत सभी अन्य अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। कांडपाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आपदा से सड़कों को हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ सड़कों में पुनः सामान्य यातायात शुरू करने तथा पुनर्निर्माण व गड्ढा मुक्त करने के लिए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती को जोड़ने वाली सड़क को हर दृष्टि से सुगम, सुव्यस्थित व आकर्षक बनाया जाएगा तथा वह स्वयं सड़क को और बेहतर रूप देने के लिए निरीक्षण करेंगे। यह सड़क लोक निर्माण विभाग की शान व पहचान रही है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!