लोहाघाट:बिना क्रश बैरियर के दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं सड़कों के डेंजर जोन एनएच में कई जगह पड़ा है मलबा
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
बिना क्रश बैरियर के दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं सड़कों के डेंजर जोन एनएच में कई जगह पड़ा है मलबा
अल्मोड़ा में हुई भीषण बस दुर्घटना में 36 लोग मौत के मुंह में समा गए तथा 27 लोग घायल हो गए जांच में सामने आया अगर डेंजर जोन में क्रश बैरियर लगा होता तो शायद 36 लोगों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता वहीं चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में भी पीडब्ल्यूडी की पुल्ला,पंचेश्वर, रोसाल , चमदेवल ,पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड , चोमेल सड़क में पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के द्वारा खतरनाक मोड़ो व डेंजर जोन में क्रश बैरियर नहीं लगाया गया
इनमें कई स्थान ऐसे हैं जहां पहले दुर्घटना हो चुकी है यही हाल पीएमजीएसवाई की सड़कों का भी है वहीं क्षेत्रीय लोगों व वाहन चालकों का कहना है कुछ जगह विभाग के द्वारा क्रश बैरियर लगाए गए हैं पर अधिकांश जगह पर क्रैश बैरियर नहीं लगे हैं कई जगह सड़कों में गड्ढे हैं ,सड़कों से मलवा तक नहीं हटाया गया है क्षतिग्रस्त सड़क पर चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं
जिस कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है वहीं क्षेत्रीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई विभाग से तुरंत खतरनाक मोड़ो व डेंजर जोनों को चिन्हित कर क्रश बैरियर लगाने तथा सड़कों के गड्ढे भरने व मलवे को हटाने की मांग की है ताकि संभावित दुर्घटनाओ को रोका जा सके तथा प्रशासन से ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की भी मांग की गई
वही टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच में भी कई जगह सड़कों में पड़ा मलवा दुर्घटनाओं को दावत देता नजर आ रहा है हालांकि अब सरकार ने भी विभागों को तुरंत क्रश बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं