लोहाघाट:आईटीबीपी ने सड़क में बहाया सीवर ग्रामीणों में आक्रोश प्रशासन से कार्यवाही की उठाई मांग आंदोलन की दी चेतावनी
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
आईटीबीपी ने सड़क में बहाया सीवर ग्रामीणों में आक्रोश प्रशासन से कार्यवाही की उठाई मांग आंदोलन की दी चेतावनी
छत्तीस वी वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट के द्वारा पाटन पाटनी क्षेत्र में अपने फैमिली क्वार्टरों से सीवर को दिनदहाड़े शहीद प्रकाश सिंह मोटर मार्ग में बहा दिया गया जिसके चलते पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई वहीं आईटीबीपी के द्वारा इस प्रकार सड़क में सीवर बहाने से पाटन पाटनी के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया शुक्रवार को मोहन पाटनी, शशांक पांडे ,सुभाष विश्वकर्मा, व ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग करने के साथ-साथ आइटीबीपी कमांडेंट से सड़कों में सीवर बहाने पर रोक लगाने की मांग की ग्रामीणों ने कहा नवरात्रि चल रहे हैं और आईटीबीपी के द्वारा अपने फैमिली क्वार्टरो से इस प्रकार शहीद के नाम से बने मोटर मार्ग में सीवर बहाकर क्षेत्र को प्रदूषित किया जा रहा है उन्होंने बताया शहीद प्रकाश सिंह मार्ग से लोग मां झूमाधुरी के दर्शनों को जाते हैं इसके अलावा इस क्षेत्र में घनी आबादी के साथ-साथ राजकीय पॉलिटेक्निक भी है वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा ने बताया इस मामले को उनके द्वारा आइटीबीपी कमांडेंट के संज्ञान में लाया गया इसके बाद कमांडेंट के निर्देश पर सड़क से सीवर को साफ करा दिया गया है वही आईटीबीपी कमांडेंट डीo पीo एसo रावत ने बताया सफाई के दौरान मजदूरों से गलती से पाइप टूट गया था जिस कारण सीवर सड़क मे आ गया था कमांडेंट रावत ने कहा मामला संज्ञान में आते ही वह तुरंत खुद मौके पर गए और टैंकरों के पानी से जवानों की मदद से सड़क को साफ व स्वच्छ बना दिया गया उन्होंने कहा आइटीबीपी हमेशा स्वच्छता को बढ़ावा देती है और जगह-जगह स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ कर प्रतिभाग करती है उन्होंने कहा जो भी घटना क्रम हुआ है गलती से हुआ है