आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:भव्य झांकी व विशाल मेले के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु( हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के लगे जयकारे)

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

भव्य झांकी व विशाल मेले के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु( हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के लगे जयकारे)

मंगलवार को लोहाघाट नगर में लगे विशाल मेले व एकता चौक से निकली राधाकृष्ण की भव्य झांकी के साथ दो दिनी जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया है मेले में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया दूर-दूर क्षेत्र से आए व्यापारियों ने मेला स्थल में अपनी दुकानें सजाई थी जिसमें लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की गई मेला स्थल में तिल रखने तक की जगह नहीं थी

वही शाम को एकता चौक के व्यापारियों के द्वारा एकता चौक से लेकर रिश्वेश्वर महादेव मंदिर तक राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गई जिसमें हजारे भक्त भजन कीर्तन गाते हुए झूमते नाचते चल रहे थे सुंदर झांकी की लोगों के द्वारा सराहना की गई मेले में सुरक्षा को लेकर एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा तथा मेला क्षेत्र में वाहनो को प्रतिबंधित किया गया था

रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में ऐतिहासिक भीड़ रही वहीं व्यापारियों का व्यापार अच्छा होने से बाहर से आए हुए व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए मेले का महिलाओं ,युवाओं व बच्चों के द्वारा जमकर आनंद उठाया गया झांकी में किरन लाल वर्मा ,किशोर वर्मा, शैलेंद्र राय,आशु वर्मा ,सोनू वर्मा, भैरव दत्त राय मनोज गर्ग,

सचिन चतुर्वेदी, दीपक देव, राजू गढ़कोटी, विशाल वर्मा ,प्रशांत वर्मा, नन्नू बर्मा, पप्पू बर्मा,हिमांशु राय ,सतीश गढ़कोटी, सतीश पांडे,जगदीश गोरखा ,नवीन जोशी, टीका देव खर्कवाल,राकेश भंडारी, कमल महराना सहित कई लोग मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!