जानलेवा बने लोहाघाट कोली ढेक सड़क के गड्ढे पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही
लोहाघाट हल्द्वानी मुख्य सड़क में लोहाघाट से कोली ढेक के बीच लंबे समय से सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे अब दुर्घटनाओं का सबब बनने के साथ-साथ जानलेवा बनते जा रहे हैं आए दिन इन गड्ढों में दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटना होना आम बात हो गई जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं तथा बड़े वाहनों में टूट हो रही है क्षेत्र के सतीश चंद्र पुनेठा, गिरीश फर्त्याल व अन्य लोगों ने कहा इस मुख्य सड़क में सैकड़ो वाहन रोज चलते हैं गड्ढों के कारण उनके साथ आए दिन दुर्घटना हो रही है कई बार पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिकारियों से सड़क के गड्ढे भरने कलमठ को ठीक करने की मांग की गई
पर अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है अधिकारी देखकर भी अंजान बने हुए हैं लोगों ने बताया लगभग दो महीना पहले पीडब्ल्यूडी ने कोली पुल के पास स्कवर का निर्माण करवाया था लेकिन स्कवर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह टूट गया है जो कि जानलेवा बना हुआ है लोगों ने कहा सड़क में बने गड्ढे कभी भी बड़ी दुर्घटनाओ को अंजाम दे सकते हैं अगर इस क्षेत्र में कोई भी दुर्घटना होती है उसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्लूडी लोहाघाट की होगी लोगों ने प्रशासन से सड़क मे बने इन जानलेवा गड्ढों को भरने व स्कवर को ठीक करने की मांग की है तथा मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है कुल मिलाकर पीडब्लूडी लोहाघाट की लापरवाही जनता पर भारी पड़ती नजर आ रही है
प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही पर लोगों में भारी आक्रोश है अब देखना है प्रशासन कब तक मामले का संज्ञान लेकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाता है