

कोलकाता/ रुद्रपुर रेप व हत्याकांड के विरोध में व्यापारी व युवा सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध हत्यारों को फांसी देने की उठाई मांग
कोलकाता /रुद्रपुर में डॉक्टर व नर्स की दुष्कर्म के बाद हुई निर्मम हत्या के विरोध में लोहाघाट के व्यापारी वह युवा सैकड़ो की संख्या में सड़कों में आ गए शनिवार शाम को हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग तथा मृतक आत्माओं की शांति के लिए नगर के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में वीर कालू सिंह मेहरा चौराहे से लेकर गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला तो वहीं क्षेत्र के आक्रोशित युवाओं / महिलाओं/ खिलाड़ियों ने शिशु मंदिर लोहाघाट से वीर कालू सिंह चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला
सभी लोगों ने एक सुर में दोनों मामलों के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की तथा इस प्रकार के महिला अपराधों में सख्त कानून बनाने की भी मांग की गई वहीं उप जिला चिकित्सालय की महिला नर्सों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला उन्होंने रात्रि कालीन ड्यूटी में सरकार व प्रशासन से महिला चिकित्सकों व नर्सों की सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सजा देने की मांग की है
उन्होंने कहा इन दोनों घटनाओं से उन लोगों में काफी डर बैठ गया है वहीं कोलकाता हत्याकांड पर लोहाघाट नगर में रहने वाले बंगाली समाज में भी गहरा आक्रोश है बंगाली समाज ने कैंडल मार्च में हिस्सा लेकर बंगाल सरकार से हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है वही व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कोलकाता कांड में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने तथा निष्पक्ष जांच करने व सभी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है वही इन दोनों निर्मम हत्याकांड को लेकर लोहाघाट क्षेत्र में काफी आक्रोश फैल गया
जहां चिकित्सकों ने ओपीडी बंद रखी तो वही जनता भी सड़कों में उतर आई तथा महिला चिकित्सकों की सुरक्षा तथा हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है उन्होंने सरकार से दोनों मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालने की अपील की है कैंडल मार्च में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गढ़कोटी, विवेक ओली,
दिनेश सुतेरी ,पंकज ढेक , बृजेश महरा, पप्पू वर्मा, आशू बर्मा, टीका देव खर्कवाल, सावित्री राय, नितिन ढेक, मयंक ओली, शैलेंद्र राय, बादशाह खान, पंकज वर्मा, हरीश मेहता ,शेख समद , नवीन जोशी , मोहन जजरिया शहित सैकड़ो लोग शामिल रहे