लोहाघाट:विधायक अधिकारी ने विधानसभा सत्र में अवैध खनन पर पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल मिली भगत के लगा डाले गंभीर आरोप
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
विधायक अधिकारी ने विधानसभा सत्र में अवैध खनन पर पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल मिली भगत के लगा डाले गंभीर आरोप
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गैरसैन में चले विधानसभा सत्र में लोहाघाट विधानसभा में हो रहे अवैध खनन के मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया सत्र में जोरदार तरीके से बोलते हुए विधायक अधिकारी ने कहा पाटी थाने से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर खनन माफियाओं के द्वारा बेखोफ होकर मुलाकोट सड़क की पहाड़ियों से अवैध खनन किया जा रहा है जब सरपंच ने अवैध खनन की शिकायत की तो खनन माफिया के द्वारा उन पर हमला किया गया पर पुलिस खामोश रही विधायक अधिकारी ने विधानसभा में बोलते हुए पुलीस पर आरोप लगाते हुए कहा जब उन्होंने पुलिस से इस बात की शिकायत की तो पुलिस ने सीधा सा जवाब दिया कि उनके पास और भी काम पड़े हैं पुलिस ने कोई कार्यवाही खनन माफिया के खिलाफ़ नहीं की विधायक ने विधानसभा सत्र में चम्पावत पुलिस पर काफी गंभीर आरोप खनन को लेकर लगा दिए हैं इसके अलावा विधायक अधिकारी ने पानी, नसे के बढ़ते कारोबार, शिक्षा चिकित्सा के मुद्दे को भी जोरदार तरीके से विधानसभा में रखा इस बार विधायक अधिकारी के द्वारा विधानसभा में उठाए गए जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर उनकी विधान सभा लोहाघाट में काफी प्रशंसा हो रही है