लोहाघाट:विधायक अधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं बिजली, पानी ,सड़क के छाए रहें मुद्दे कई समस्याओं का विधायक ने मौके से किया समाधान
रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट 👹
विधायक अधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं बिजली, पानी ,सड़क के छाए रहें मुद्दे कई समस्याओं का विधायक ने मौके से किया समाधान
लोहाघाट विधायक खुसाल सिंह अधिकारी ने शुक्रवार को लोहाघाट के सेरीगैर में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना इस दौरान लोगों ने विधायक अधिकारी के सम्मुख हथरंगिया सेरीगैर सड़क के सुधारीकरण की मांग रखी है इसके अलावा पूर्व प्रधान नारायण पुजारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बलाई कलीगांव पेयजल योजना मरम्मत कार्य की मांग को प्रमुखता से उठाया लोगों ने कहा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है इसके अलावा लोगों ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया
सेरीगैर ग्रामीण क्षेत्र में आता है इसके बावजूद विद्युत विभाग व जल संस्थान के द्वारा बिल ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से न देकर शहरी क्षेत्र के हिसाब से दिया जा रहा है लोगों ने विधायक अधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की जन समस्याओं का विधायक अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मौके से संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए तथा जल्द सड़क मरम्मत का आश्वासन जनता को दिया इस दौरान विधायक अधिकारी ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया विधायक ने कहा वह जनता के सेवक हैं जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनका कर्तव्य है वहीं लोगो ने उनकी समस्या सुनने के लिए विधायक अधिकारी को धन्यवाद दिया
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, प्रकाश मेहरा,नारायण पुजारी ,सरोज बिष्ट, शिव शक्ति पुजारी ,दिनेश पुजारी ,कैलाश मेहता, देव सिंह, हरीश मेहता , कमला धोनी ,नवीन पांडे, महेश जोशी, उमेश जोशी, सुरेश जोशी , ओम प्रकाश जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे