3 नवंबर को बगोटी से निकलेगा मां भगवती का डोला मडलक मे होगा विशाल बग्वाली मेला
3 नवंबर भैय्या दूज के दिन लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मडलक के मां भगवती मंदिर में विशाल बग्वाली मेले का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे सामाजिक कार्यकर्ता भुवन सिंह बिष्ट ने बताया बगोटी ग्राम पंचायत से मां भगवती की विशाल भव्य देव रथ यात्रा निकलेगी जिसमें मां भगवती का रथ बगोटी से मजपीपल होते हुए मां भगवती मंदिर मडलक में प्रवेश करेगा
जिसके बाद मडलक मंदिर में परिक्रमा करने के बाद देमायत बुंगा की और जायेगा जो कि देमायत बूंगा पहुंचने के बाद वहां मंदिर की चारों ओर परिक्रमा करने के बाद देव रथ यात्रा का समापन होगा भुवन बिष्ट ने कहा सीमांत क्षेत्र में मेले की जोरदार तैयारी चल रही है बड़ी संख्या में प्रवासी गांव पहुंचे हुए हैं पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है
मेले को लेकर मंदिर समिति की जोरदार तैयारी चल रही है मां भगवती के मंदिर को रंग रोगन कर चमकाया गया है