रक्षाबंधन पर्व को लेकर रविवार को भी खुलेगा लोहाघाट बाजार
19 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए तथा नगर के व्यापारियों की मांग कर व्यापार मंडल ने 18 अगस्त रविवार को लोहाघाट नगर की बाजार को खुला रखने का निर्णय लिया है शनिवार को लोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने जानकारी देते हुए बताया त्योहारी सीजन को देखते हुए तथा व्यापारियों की मांग पर व ग्राहकों की सुविधा के लिए कल रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन नगर के बाजार को खोलने का निर्णय लिया गया है जुकरिया ने बताया रविवार को बाजार अन्य दिनों की भांति खुला रहेगा ताकि ग्राहकों को खरीदारी करने में सुविधा हो और व्यापारियों का व्यापार बढ़ सके नगर के समस्त व्यापारियों ने व्यापार संघ के इस निर्णय की सराहना की हैं