

पेयजल एवं लघु सिंचाई राज्य मंत्री ने लोहाघाट में चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना का किया निरीक्षण नगर को हो रही दूषित पानी की सप्लाई पर जताई चिंता
गुरुवार को अपने चंपावत दौरे के दौरान लोहाघाट पहुंचे पेयजल एवं लघु सिंचाई राज्य मंत्री दिनेश आर्य ने लोहाघाट नगर में हो रही पेयजल किल्लत व नगर में हो रही दूषित पेयजल के आपूर्ति पर गहरी चिंता जताई राज्य मंत्री ने जल संस्थान के अधिकारियों के साथ नगर को पेयजल सप्लाई करने वाली चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना का निरीक्षण किया
तथा नगर को लोहावती नदी से हो रही दूषित पानी की सप्लाई पर गहरी चिंता जताई वही दर्जा राज्य मंत्री द्वारा लोहाघाट की कोली ढेक झील का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कोली झील से नगर को तत्काल साफ पेयजल की आपूर्ति के लिए पेयजल योजना निर्माण पर अधिकारी के साथ बैठक करी गई इसके अलावा दीर्घकालिक योजना सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण के लिए अधिकारी के साथ वार्ता करी गई
उन्होंने कहा लोहाघाट नगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है जिस पर सरकार कर रही है वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट के द्वारा राज्य मंत्री को बताया गया की लोहावती नदी से मांग के अनुरूप पानी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण नगर में पेयजल किल्लत बनी हुई है नगर को जल्द एक नई पेयजल योजना निर्माण की सख्त आवश्यकता है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चंपावत मे लोहाघाट नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा कर चुके हैं और जलनिगम के द्वारा डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है पर अभी तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है
और लोहाघाट नगर की जनता लोहावती नदी के दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर है दूषित पेयजल भी जनता को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता है जल्द ही नगर को एक नई पेयजल योजना की सख्त जरूरत है इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री अजय मेहरा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे