गुमशुदा को लोहाघाट पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर सकुशल किया बरामद
11 जुलाय को थाना लोहाघाट में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोठेरा ( बाराकोट) निवासी हिमांशु टम्टा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 22 वर्ष, घर में बिना बताये कहीं चला गया और गुम हो गया है l सूचना पर थाना लोहाघाट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुये कुशल सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस शाखा चम्पावत से सम्पर्क कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा को जागेश्वर (अल्मोड़ा ) से मात्र 12 घंटे के भीतर आज शुक्रवार को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है l गुमशुदा हिमांशु के सकुशल बरामद हो जाने पर परिजनों में अपार खुशी का माहौल है l गुमशुदा के परिजनों द्वारा लोहाघाट पुलिस की सराहना कर आभार प्रकट किया है l पुलिस टीम मे व0 उ0नि0 चेतन रावत थाना लोहाघाट,उ0नि0 श्री हरीश प्रसाद प्रभारी चौकी बाराकोट, हे0कानि0 लाल सिंह अधिकारी,कांस्टेबल गिरीश भट्ट सर्विलांस सैल चंपावत सामिल रहे