आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट: मां झूमाधुरी महोत्सव का कलश यात्रा के साथ 8 सितंबर को लोहाघाट विधायक ख़ुशाल सिंह अधिकारी करेंगे शुभारंभ,तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

झूमाधुरी महोत्सव का कलश यात्रा के साथ 8 सितंबर को लोहाघाट विधायक ख़ुशाल सिंह अधिकारी करेंगे शुभारंभ,तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

लोहाघाट नगर से लगी हुई ग्राम पाटन पाटनी,रायकोट महर,रायकोट कुंवर का संयुक्त माँ झूमाधुरी नंदास्टमी महोत्सव का उद्घाटन 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे स्थानीय विधायक ख़ुशाल सिंह अधिकारी द्वारा किया जायेगा।ग्राम पाटन पाटनी स्थित जनमिलन केंद्र में महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन पाटनी एवं मेला कमेटी सचिव शशांक पांडेय के संचालन में हुई बैठक में महोत्सव को लेकर अंतिम रूप दिया गया। महोत्सव अध्यक्ष मोहन पाटनी ने बताया कि 8 सितंबर से 11 सितंबर तक महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलकूद,सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। सचिव शशांक पांडेय ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय समसामयिक मुद्दा भारत में बढ़ता महिला अपराध :कारण एवं रोकथाम को रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए मेहँदी एवं म्यूजिकल चेयर रेस जैसे कार्यक्रम रखे गये हैं।

बैठक में महोत्सव स्थल सजावट, पानी,भोजन संबंधित विभिन्न जिम्मदारियों को बाँटा गया।

इसके साथ ही झूमाधुरी मंदिर में 10 सितंबर को झूमाधुरी मंदिर में लगने वाले विशाल भंडारे हेतु व्यवस्थाओं को भी मेला समिति के विभिन्न लोगों को बाँटा गया। बैठक में बताया गया कि लकी ड्रा के नतीजे 10 सितंबर को दो बजे से निकाले जाएँगे साथ ही पाटन स्थित कालशन मंदिर एवं रायकोट महर के भगवती मंदिर में भी रात्रि जागरण होगा।बैठक में ग्राम प्रधान पाटन पाटनी प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा ,ग्राम प्रधान रायकोट महर गिरीश राम,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रायकोट कुंवर प्रदीप कुंवर,पुर्व प्रधान सुभाष विश्वकर्मा ,जगदीश पाटनी,गिरीश कुंवर, महेंद्र कुंवर, रमेश पाटनी ,धन सिंह पाटनी, पंकज बोहरा ,मदन सिंह बोहरा, कमल कुलेठा,शिवम पांडेय,गिरीश महर,रजत पांडे,शोबन करायत,बृजेश कुमार,दीपक कुमार,पवन,सूरज सहित कई लोग मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!