लोहाघाट विधानसभा में विभिन्न विकास कार्य के लिए लोहाघाट विधायक ने मुख्यमंत्री धामी को दिया धन्यवाद
लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री की घोषणा व अन्य योजनाओं से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए लोहाघाट के कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया उनके द्वारा लोहाघाट विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा गया था जिसका मुख्यमंत्री जी के द्वारा संज्ञान लिया गया और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की जिनमें कई योजनाओं में प्रशासनिक एवं वित्त स्वीकृति मिल चुकी है तथा कई योजनाओं में कार्य चल रहा है विधायक अधिकारी ने कहा उनके प्रयासों तथा मुख्यमंत्री की अनुकंपा से लोहाघाट विधानसभा में सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को मंजूरी मिल चुकी है, बाराकोट में मल्टी स्टोरी पार्किंग रामलीला मंच का निर्माण होगा जिसमें एक महीने के भीतर कार्य शुरू किया जाएगा ,दूरस्थ सील बरुड़ी गांव सड़क सुविधा से जुड़ेंगे ,देवीधुरा महाविद्यालय मार्ग में एंटी लॉकिंग टाइल लगाए जाएंगे ,चोड़ागूंठ सिमलखेत 20 किलोमीटर सड़क निर्माण , मूनाकोट पुनौली सड़क निर्माण ,दूरस्थ नोलियां गांव सड़क से जुड़ेगा तथा पाटी ब्लॉक में छीनकाछीना रोलमेल मोटर मार्ग का सुधारीकरण , कालसन ठाटा मोटर मार्ग से बनोली सुधरका मोटर मार्ग का सुधारीकरण ,पनिया रीठाखाल मोटर मार्ग ,मांअखिलतारिणी दरबार तक लिंक मोटर मार्ग में डामरीकरण किया जाएगा इसके अलावा किमतोली गोड़ी सड़क का चौड़ीकरण व सुधारीकरण सहित कई विकास कार्यों को मंजूरी मिल चुकी है विधायक अधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री धामी को लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य को स्वीकृति प्रदान करने के लिए वे समस्त लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद देते हैं विधायक अधिकारी ने कहा उनके द्वारा विधानसभा में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिए हैं उन्हें पूरा विश्वास है मुख्यमंत्री इन योजनाओं पर भी मुहर लगाएंगे विधायक ने कहा वे विधानसभा के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद देते इस दौरान विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोरा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डॉ अमर सिंह कोटियाल ,शिवराज सिंह बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे