लोहाघाट विधायक ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा मौके से अधिकारियो को किया निर्देशित
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से बाराकोट ब्लॉक के कई गांवो में आई आपदा से ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं क्षेत्र में हुई इस त्रासदी का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी रविवार को बाराकोट ब्लॉक के पडासोशेरा, बैडाओड सहित कई गांवो में पहुंचे और आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा आपदा पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया
पडासोशेरा में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए भवनो तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया वहीं ग्रामीणों ने विधायक अधिकारी को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी विधायक अधिकारी ने मौके से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर ग्रामीणों को जल्द राहत देने तथा आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत के निर्देश
दिए विधायक अधिकारी ने ग्रामीणों को ढाढस देते हुए कहा वह इस आपदा की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं तथा उनकी हर संभव मदद की जाएगी विधायक ने कहा जल्द ही आपदा से लोहाघाट विधानसभा में हुए नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता कर आपदा के मानको में ढील देने तथा आपदा पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग करेंगे इस दौरान विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोहरा, सक्षम अधिकारी, संजय जोशी आदि मौजूद रहे