पालिका ने सोलर हैंड पंप टैंको की करवाई सफाई
लोहाघाट नगर में जनस्वास्थ्य को देखते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा पूर्व बोर्ड के द्वारा नगर के विभिन्न जगहों में लगाए गए सोलर हैंड पंप के टैंकों की सफाई करने की मांग नगर पालिका प्रशासन से की गई थी वर्मा की मांग का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा के निर्देश पर रविवार को लोहाघाट नगर में लगे सोलर हैंड पंपों के टैंकों की टनकपुर से आए मजदूरों के द्वारा सफाई की गई
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया जब से सोलर हैंड पंप लगे थे उनके टैंको की सफाई नहीं की गई थी पंपो में गंदा पानी आने की शिकायत जनता द्वारा उनसे की गई थी वर्मा ने बताया उनके द्वारा नगर पालिका प्रशासक व ईओ से टैंकों की सफाई करने की मांग की गई थी उनकी मांग पर आज पालिका के द्वारा टैंको की सफाई करवा दी गई है वर्मा ने बताया टैंक साफ होने से जनता को अब स्वच्छ पानी मिलने लग गया है पालिका के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा ने बताया पालिका के द्वारा नगर के सभी सोलर हैंड पंपों के टैंकों की सफाई करवाई जा रही है ताकि नगर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके इस दौरान पालिका कर्मी प्रमोद महर मौजूद रहे