उत्तराखंडपेयजल

लोहाघाट पालिका ने सोलर हैंड पंप टैंको की करवाई सफाई 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पालिका ने सोलर हैंड पंप टैंको की करवाई सफाई

लोहाघाट नगर में जनस्वास्थ्य को देखते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा पूर्व बोर्ड के द्वारा नगर के विभिन्न जगहों में लगाए गए सोलर हैंड पंप के टैंकों की सफाई करने की मांग नगर पालिका प्रशासन से की गई थी वर्मा की मांग का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा के निर्देश पर रविवार को लोहाघाट नगर में लगे सोलर हैंड पंपों के टैंकों की टनकपुर से आए मजदूरों के द्वारा सफाई की गई

निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया जब से सोलर हैंड पंप लगे थे उनके टैंको की सफाई नहीं की गई थी पंपो में गंदा पानी आने की शिकायत जनता द्वारा उनसे की गई थी वर्मा ने बताया उनके द्वारा नगर पालिका प्रशासक व ईओ से टैंकों की सफाई करने की मांग की गई थी उनकी मांग पर आज पालिका के द्वारा टैंको की सफाई करवा दी गई है वर्मा ने बताया टैंक साफ होने से जनता को अब स्वच्छ पानी मिलने लग गया है पालिका के अधिशासी अधिकारी पूरन सिंह बोहरा ने बताया पालिका के द्वारा नगर के सभी सोलर हैंड पंपों के टैंकों की सफाई करवाई जा रही है ताकि नगर की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके इस दौरान पालिका कर्मी प्रमोद महर मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!