लोहाघाट नगर पालिका ने अभियान चलाकर नगर में घूम रहे आवारा गोवंशों को गौसदन भेजा लोगों को राहत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट नगर में आवारा गौबंसो के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के निर्देश पर बुधवार को पालिका ने अभियान चलाते हुए लोहाघाट नगर में आवारा घूम रहे गौवंश को पड़कर वाहनों के माध्यम से गुमदेश क्षेत्र के हरखेड़ा गौ सदन में भेजा आवारा गौबंसो को भेजने में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व पशु चिकित्सक डॉक्टर जनक चंद के द्वारा सहयोग किया गया
पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया आवारा गोवंशों के द्वारा नगर में कई लोगों को चोटिल किया जा चुका है तथा लोगों की खेती को नष्ट किया जा रहा है इसके अलावा आवारा गौवंसो के सड़कों में घूमने से वाहन दुर्घटनाओं का गंभीर खतरा बना हुआ है पालिका अध्यक्ष ने कहा बुधवार को नगर से 14 गौबंसों को पकड़कर गौसदन भेजा गया उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से गोवंशों को नगर में आवारा न छोड़ने की अपील करी
वर्मा ने कहा जो भी व्यक्ति गौबंसो को नगर में छोड़ता हुआ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करी जाएगी अभियान में दलनायक हरचरण ,संदीप, सुमित ,प्रमोद ,नन्हे ,महेश आदि शामिल रहे वही आवारा गौवंसो से निजात मिलने पर नगर वासियों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा को धन्यवाद दिया गया