एनडीआरएफ ने रा0महाविद्यालय लोहाघाट के एनसीसी कैडेट्स को सिखाएं आपदा में जान बचाने के गुर
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पदाधिकारियों द्वारा प्रायः पर्वतीय क्षेत्रों में घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकम्प, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तार से महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जागरूक करने के साथ-साथ मॉकड्रिल अभ्यास भी करवाया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमलेश शक्टा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य बेहद संवेदनशील राज्य के रूप में चिह्नित है, अतः यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी नागरिकों को समय समय पर कराते रहना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने एनडीआरएफ के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कमाण्डेण्ट सुदेश कुमार दराल द्वारा प्रेषित प्रशिक्षण दल के 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निरीक्षक सुभांशु जोशी व अन्य रेस्क्यूअर्स ममराज सिंह, केशर सिंह, सूरज सिंह महर, पंकज सौन, रामू, राहुल गोस्वामी, नरेश कुमार एवं धर्मवीर सिंह द्वारा बारीकी से आपदा से निपटने के उपाय बताये गये। कार्यक्रम के दौरान
निरीक्षक सुभांशु जोशी द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कार्याें के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमें आपदाओं के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। बचाव दल द्वारा आपदाओं के प्रकार तथा उससे निपटने के उपाय को विस्तृत रूप में बताया एवं आपदा के दौरान बरतने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को समझाया।15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पदाधिकारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट अनुशासन का पालन करते हुए स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण व्यवस्थित तरीके से दिया गया।कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से आये भरत गुसांई, महाविद्यालय की डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ रेखा जोशी डॉ प्रकाश लखेड़ा, डा अर्चना त्रिपाठी,डॉ स्वाति जोशी सहित महाविद्यालय में एनसीसी एनएसएस रोवर और रेंजर्स सहित 180 छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।