उत्तराखंडविधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड

लोहाघाट:नवआगंतुक सचिव ने किया न्यायिक बंदीग्रह लोहाघाट का निरीक्षण

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

नव आगंतुक सचिव ने किया न्यायिक बंदीग्रह लोहाघाट का निरीक्षण

बुधवार को चंपावत जिले के नवआगंतुक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते ने पहली बार लोहाघाट पहुंचकर न्यायिक बंदीग्रह का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बंदीग्रह कर्मियों से बंदीग्रह के संचालन में आ रही समस्याओं को जाना तथा गहनता से बंदीग्रह का निरीक्षण करते हुए बंदियो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना तथा बंदीग्रह प्रभारी को बंदियो की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए

इस दौरान तहसीलदार लोहाघाट जगदीश सिंह नेगी ,बंदीग्रह प्रभारी अनिल टम्टा, चीफ लीगल काउंसिल विजय राय, रमेश चंद्र गौतम ,पीएलवी राजीव मुरारी व रेनू गढ़कोटी मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button