लापरवाही जनता पर पड़ी भारी 11 घंटे बाद भी नहीं खुल सका एनएच/ बंद पड़ी जेसीबी/ पोकलैंड की लाइट खराब सैकड़ो यात्रियों व वाहन फंसे भैया सिमलखेत पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं वाहन जनता में भारी आक्रोश
मंगलवार सुबह 9:00 बजे से संतोला के पास बंद पड़े एनएच को 11 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं खोला जा सका है एनएच के अधिकारियों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ी है सड़क बंद होने से कई स्कूली बच्चे, बुजुर्ग , महिलाएं ,एंबुलेंस सहित सैकड़ो यात्री सुबह से जाम में फंसे पड़े हैं इतने बड़े भूस्खलन को साफ करने के लिए एनएच के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ एक पोकलैंड मशीन व एक जेसीबी के सहारे खोलने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें से एक जेसीबी मशीन खराब होकर रैंप खराब होकर खड़ी हो गई है और पोकलैंड में लाइट खराब है टिप्पर की लाइट की मदद से एनएच को खोलने का प्रयास एनएच के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है
कई बीमारो को पैदल अस्पताल ले जाया गया है कई वाहन अतिरिक्त दूरी तय कर बाया सिमलखेत पनार होते हुए पिथौरागढ़ को गए सुबह से यात्री भूखे प्यासे एनएच में फंसे पड़े हैं वहीं लोगों में एनएच के खिलाफ भारी आक्रोश है लोगों ने कहा 11 घंटे से एनएच को नहीं खोला जा सकता है पुरानी मशीने एनएच खोलने में लगाई गई है कुल मिलाकर एनएच के अधिकारियो की लापरवाही जनता पर भारी पड़ी है लोग एनएच के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लोगों ने कहा वह सुबह से ही मशीनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे पर एनएच के अधिकारियों के द्वारा अनसुना कर दिया गया जिसका खामियाजा सुबह से लेकर रात तक जनता को भुगतना पड़ रहा है