लोहाघाट:29 घंटे बाद खुला एनएच यात्रियों व प्रशासन ने ली राहत की सांस एनएच में आवाजाही शुरू मंगलवार 9:00 बजे से बंद पड़ा था एनएच
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
29 घंटे बाद खुला एनएच यात्रियों व प्रशासन ने ली राहत की सांस एनएच में आवाजाही शुरू मंगलवार 9:00 बजे से बंद पड़ा था एनएच
मंगलवार सुबह 9:00 बजे बाराकोट के संतोला के पास टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क पहाड़ी से भारी मलवा आने से बंद हो गई थी जिसके बाद एनएच में पिथौरागढ़, धारचूला, झूलाघाट आदि नगरों के लिए आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी चंपावत जिले का पिथौरागढ़ जिले से पूरी तरह संपर्क कट चुका था
एनएच में 400 से अधिक वाहन व यात्री फंसे हुए थे आखिर बुधवार को 29 घंटे के बाद दोपहर 2:00 बजे एनएच की मशीनों ने सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद यातायात के लिए खोल दिया एनएच खुलने के बाद सड़क में दोनों और फंसे हुए लगभग 400 से अधिक वाहनों को राजस्व उप निरीक्षक गोविंद बल्लभ, बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में सुरक्षित तरीके से निकला गया एनएच खुलने के बाद वाहन चालकों ,यात्रियों व प्रशासन ने राहत की सांस ली वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी व दीपेंद्र अधिकारी ने बताया अभी भी एनएच में इस जगह पर खतरा बना हुआ है
एनएच खुलने के बाद फंसे हुए परेशान यात्री अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए वही प्रशासन की टीम के द्वारा एसडीएम रिंकु बिष्ट के नेतृत्व में एनएच में फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन व रहने की व्यवस्था की गई थी वही 29 घंटे लगातार एनएच बंद होने पर डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने एनएच के अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है