उत्तराखंडहेल्थ

लोहाघाट:एनक्यूएएस टीम ने आरोग्य मंदिर इराकोट का किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

एनक्यूएएस टीम ने आरोग्य मंदिर इराकोट का किया निरीक्षण

शुक्रवार को चम्पावत जिले के विकासखण्ड लोहाघाट के अन्तर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर इराकोट काएनक्यूएएस(NQAS) असेसमेंट नेशनल क्वालिटी एसोरेंस टीम भारत सरकार द्वारा किया गया टीम में NHSRC दिल्ली द्वारा नामित डॉ गुरुप्रीत सिंह एवं डॉ मोनिशा बिश्वास शामिल थे.दोनों अधिकारियों के द्वारा सेंटर में किए जा रहे सभी कार्यों की जांच की तथा सभी रिकॉर्ड्स चेक किए , सेंटर में 12 प्रकार की दी जा रही सभी सेवाओं को भी अच्छी तरह से परखा।

डा० देवेश चौहान मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत द्वारा बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर ईराकोट असेसमेंट में सेंटर उपयुक्त पाया जाता है तो सरकार द्वारा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ।उक्त असेसमेंट में बीनू गहतोड़ी सीएचओ, हिमानी पोखरिया एएनम, सुरेश जोशी फार्मेसी अधिकारी ,रुपेश ममगाईं रीजनल कंसलटेंट, प्रवीण भट्ट ज़िला सलाहकार, आशा आदि उपस्थित थे ।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!