उत्तराखंड

लोहाघाट:एक तरफ बेटी की शादी के लग रहे थे फेरे दूसरी और पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

एक तरफ बेटी की शादी के लग रहे थे फेरे दूसरी और पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम

लोहाघाट के पउ सुई गांव से एक दुखद घटना सामने आ रही है भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया सुई निवासी दीपक जोशी (52)पुत्र भवानी दत्त की छोटी बेटी की बारात पाटी से रविवार को सुई आई हुई थी लेकिन दुल्हन के पिता दीपक जोशी का स्वास्थ्य खराब होने पर शनिवार रात को चंपावत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था वहीं रविवार को बारात दुल्हन को लेने धूमधाम के साथ सुई पहुंची तथा विवाह की रश्म शुरू हुई सचिन जोशी ने बताया बेटी की शादी के फेर चल रहे थे वही बेटी के पिता दीपक जोशी ने चंपावत अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसकी सूचना गांव में नहीं दी गई ताकि विवाह में व्यवधान न पहुंचे वहीं बारात विदा होने के बाद गांव मे दीपक की मौत की सूचना दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया वही सोमवार को गमगीन माहौल में दीपक का अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया गया वहीं शादी में कन्यादान की रश्म दुल्हन के चचेरे ताऊ ने निभाई वहीं दीपक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button