लोहाघाट:मुख्यमंत्री की घोषणा पर मडलक की चमोलेश्वर लिफ्ट पेयजल योजना की सर्वे का कार्य हुआ शुरू हजारों की आबादी को मिलेगा योजना लाभ
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
मुख्यमंत्री की घोषणा पर मडलक चमोलेश्वर लिफ्ट पेयजल योजना की सर्वे का कार्य हुआ शुरू हजारों की आबादी को मिलेगा योजना लाभ
सोमवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने लोहाघाट दौरे के दौरान 11 फरवरी को मडलक सामूहिक ग्राम पेयजल लिफ्ट योजना की घोषणा की गई थी, पाठक ने कहा मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के क्रम में सोमवार को लिफ्ट पेयजल योजना की कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम की टीम के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्वे और डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है
पाठक ने बताया आज जलनिगम के अभियंताओं द्वारा चमौलेश्वर गाड़ से लिफ्ट पेयजल योजना की सर्वे की गई।उन्होंने कहा इस लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण से नेपाल सीमा से जुड़े सीमांत क्षेत्र की मडलक, सेलपैडू, मजपीपल, गुरेली, बगौटी, गुड़मांगल ग्राम पंचायत की हजारों की आबादी की पेयजल समस्या का दीर्घकालिक समाधान होगा। वहीं पेयजल योजना का कार्य शुरू होने पर ग्राम प्रधान मडलक भुवन भट्ट, ग्राम प्रधान सेलपेडू शिवराज़ कुमार, गणेश बोहरा, प्रेम सिंह, किशोर रावत, विमल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम पंत, हयात सिंह धौनी, पुष्कर धौनी पूर्व प्रधान बद्री सिंह, पूरन पंत, प्रवीण पाण्डेय, राजपाल सामंत, अनिल पांडेय, सहित ग्रामीणों ने खुशी जताते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया