लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट के निर्देश पर डेंजर जोन शिवालय पुल में लगे डेलीनेटर दुर्घटनाओं को रोकने में मिलेगी मदद
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
एसडीएम के निर्देश पर डेंजर जोन शिवालय पुल में लगे डेलीनेटर दुर्घटनाओं को रोकने में मिलेगी मदद
चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में डेंजर जोन बने लोहाघाट के शिवालय पुल पर एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के निर्देश पर एनएच विभाग के द्वारा मंगलवार को डेंजरजोन में डेलीनेटर लगा दिए गए हैं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने बताया आज एनएच के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में सुरक्षात्मक उपाय कर दिए हैं जल्द इस स्थान में सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा मालूम हो इस स्थान में तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
दो दिन पहले भी पिथौरागढ़ भर्ती से लौट रहे युवाओं का वाहन लोहावती नदी में जा गिरा था जिसमें नौ युवा घायल हो गए थे जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व व्यापारी नेताओं ने एसडीएम लोहाघाट से इस स्थान में क्रश बैरियर लगाने की मांग की थी जिसका एसडीएम रिंकु बिष्ट ने संज्ञान लिया मालूम हो इस स्थान में तिराहा होने की वजह से रात में अक्सर वाहन चालकों को दिशा ज्ञान नहीं हो पता है जिस कारण अक्सर हादसे हो जाते हैं फिलहाल डेलीनेटर लगने से दुर्घटना रोकने में मदद मिलेगी