लोहाघाट:6 घंटे बाद खुला चुयरानी में बंद पड़ा एनएच यात्रियों ने ली राहत की सांस यात्रियों को 6 घंटे झेलनी पड़ी फजीहत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
6 घंटे बाद खुला चुयरानी(बाराकोट) में बंद पड़ा एनएच यात्रियों ने ली राहत की सांस यात्रियों को 6 घंटे झेलनी पड़ी फजीहत
रविवार दोपहर 2:30 बजे लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच चुयरानी (बाराकोट )के उस्ताद होटल के पास भारी मात्रा में मलवा आने से बंद हो गया था जिस कारण एनएच के दोनों और बड़ी संख्या में वाहन और यात्री फंस गए सूचना के बाद एनएच की मशीनों के द्वारा मलवा हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन एक मशीन बीच में खराब हो गई जिस कारण एक मशीन के द्वारा एनएच खोलने का कार्य किया गया एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के निर्देश पर काफी देर के बाद दूसरी मशीन मौके पर पहुंची तब जाकर रात 8:30 बजे एनएच को खोला गया तथा 6 घंटे से फसे यात्रियों ने राहत की सांस ली और यात्री अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए वहीं यात्रियों ने एनएच की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताते हुए कहा सड़क खोलने के लिए एनएच को और अधिक मशीनों की व्यवस्था करनी चाहिए वहीं 6 घंटे तक यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी जिस कारण यात्रियों में काफी आक्रोश था