लोहाघाट:निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविन्द बर्मा ने एनएच द्वारा कराए जा रहे पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल जांच की करी मांग
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने एनएच द्वारा कराए जा रहे पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल जांच की करी मांग
लोहाघाट नगर पालिका के निवर्तमान पालिका ध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा टनकपुर घाट ऑल वेदर रोड में एनएच विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है वर्मा ने कहा टनकपुर घाट आल वैदर रोड में एनएच विभाग के द्वारा जगह-जगह खतरनाक पहाड़ियों को चिन्हित कर करोड़ों रुपए की लागत से पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य किया गया था
ताकि बरसात में मलवा न आ सके और यातायात सुचारू रहे पर एनएच द्वारा किया गया पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य एक बारिश भी नहीं झेल पाया जबकि यह कार्य अप्रैल माह में करवाया गया था वर्मा ने कहा मलवा एनएच द्वारा पहाड़ियों में बिछाई गई नेट को फाड़ता हुआ सड़क में आ गया बर्मा ने कहा एनएच के अधिकारियों के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है उन्होंने एनएच द्वारा किए जा रहे पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य की जांच की मांग की है साथ ही एनएच के अधिकारियों से जल्द से जल्द बंद पड़ी नालियों को खोलने की मांग उठाई है