![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_20240924_104337-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_20240924_104337-780x470.jpg)
64 पाउच अवैध शराब के साथ पंचेश्वर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
लोहाघाट( चंपावत):एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर पंचेश्वर पुलिस द्वारा शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही की गई है एसओ हेमन्त सिंह कठैत के नेतृत्व मे प्रकाश राम पुत्र केशव राम निवासी ग्राम – मडचमार, थाना कोतवाली पंचेश्वर के कब्जे से 62 पाउच देसी शराब माल्टा मार्क बरामद कर गिरफ्तार किया गया। एसओ हेमंत सिंह कठैत ने बताया अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पंचेश्वर में धारा 60(1)(क) संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । एसओ ने कहा क्षेत्र में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा पुलिस टीम मे एसओ हेमन्त सिंह कठैत,एएसआई हीरा लाल वर्मा,हरीश बिष्ट, कांस्टेबल विजय लुंठी सामिल रहे