लोहाघाट:पंचेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 20 वाहनों के काटे चालान एक वाहन सीज वाहनों की उतरी काली फिल्में
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पंचेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 20 वाहनों के काटे चालान एक वाहन सीज
एसपी चंपावत अजय गणपती के निर्देश पर सुगम एवं सुरक्षित यातायात/आतंरिक सुरक्षा हेतु सोमवार को पंचेश्वर पुलिस द्वारा पंचेश्वर कोतवाली एसओ हेमंत सिंह कठैत के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान संचालित कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही करते हुए एक वाहन को सीज़ किया गया
कोतवाली पंचेश्वर एसओ हेमंत सिंह कठैत ने बताया एसपी चंपावत के निर्देश क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आज पंचेश्वर पुलिस द्वारा पुनः लोहाघाट- पंचेश्वर मुख्य सडक में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसओ कठैत ने चेकिंग के दौरान सभी टैक्सी / प्राइवेट वाहनों का गहनता पूर्वक भौतिक निरीक्षण कर वाहन प्रपत्र चैक किये गए। सघन वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया व चौपहिया वाहनो को चैक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले
कुल 20 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही कर कुल ₹9500/ संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा एक मोटरसाइकिल को सीज किया गया है । इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहनों से काली फिल्मों को उतार गया एसओ हेमंत सिंह ने बताया सुगम एवं सुरक्षित यातायात एवं जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमो के अक्षरश: अनुपालन हेतु निर्देशित किया जा रहा है तथा अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है
पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कई वाहन चालक घंटो दूर सड़क में पुलिस टीम के हटने का इंतजार करते हुए नजर आए पुलिस टीम मे एसआई पिंकी धामी, एएसआई हीरा लाल बर्मा, का0 हरीश बिष्ट,पीआरडी गोपाल पुजारी आदि मौजूद रहे