पंचेश्वर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई नियमों का उल्लंघन करने पर 30 वाहनों के कटे चालान
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर कोतवाली पंचेश्वर पुलीस ने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, नशे में वाहन चलाने वालों/ तीव्र गति से वाहन चलाये जाने व ओवरलोडिंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन* करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पंचेश्वर पुलिस ने 16 अगस्त शुक्रवार को लोहाघाट- पंचेश्वर मुख्य सडक मार्ग में हेमंत सिंह कठैत थानाध्यक्ष कोतवाली पंचेश्वर के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसओ हेमंत सिंह कठैत ने बताया चेकिंग के दौरान सभी टैक्सी / प्राइवेट वाहनों का गहनता पूर्वक भौतिक निरीक्षण कर वाहन प्रपत्र चैक किये गए। सघन वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 100 (दोपहिया व चौपहिया) वाहनो को चैक किया गया। उन्होंने बताया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही कि गई। विवरण निम्नवत है 1- बिना बीमा – 05 कोर्ट चालान, 2- बिना फिटनेस – 01 कोर्ट चालान, 3- दोषपूर्ण नंबर प्लेट – 10 संयोजन, अन्य – 14 संयोजन* कुल 06 चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किए गए हैं एवं कुल ₹12000/ संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।
एसओ कठैत ने कहा सुगम एवं सुरक्षित यातायात एवं जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमो के अक्षरश: अनुपालन हेतु निर्देशित व जागरूक किया जा रहा है अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हरकंप मच गया कई वाहन चालक पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए घंटो रास्ते में इंतजार करतेेे नजर आए पुलीस टीम में अपर उप निरीक्षक हीरालाल वर्मा, हेड कांस्टेबल हरीश सिंह बिष्ट, पीआरडी गोपाल पुजारी आदि सामिल रहे