लोहाघाट:बंगाल टाइगर दिखने से वरदाखान क्षेत्र में दहशत ग्रामीणों ने पिजड़ा लगाकर पकड़ने की वन विभाग से की मांग
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
बंगाल टाइगर दिखने से वरदाखान क्षेत्र में दहशत ग्रामीणों ने पिजड़ा लगाकर पकड़ने की वन विभाग से की मांग
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के वरदाखान में बंगाल टाइगर नजर आया है जिस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जोशी ने बताया गांव के नवल जोशी ने गधेरे में बंगाल टाइगर को देखा है जिसकी उन्होंने छुपकर तस्वीर खींची है मनोज जोशी ने कहा क्षेत्र में गुलदारों ने पहले से ही आतंक मचाया हुआ है ग्रामीणों के कई मवेशियों को मौत के घाट गुलदार उतार चुके हैं जोशी ने कहा अब बंगाल टाइगर के क्षेत्र में दिखने से नया खतरा पैदा हो गया है वही समस्त क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से बंगाल टाइगर व गुलदारो के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए वन विभाग को ज्ञापन दिया है मालूम हो बंगाल टाइगर पर्वतीय क्षेत्र में कम नजर आता है
वहीं वन विभाग का कहना है आजकल प्रजनन काल होने के कारण बंगाल टाइगर लंबी दुरिया तय करता है तथा गुलदार भी आक्रामक हो जाते हैं वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल व अकेले इधर-उधर ना जाने की अपील की है ज्ञापन देने में मनोज जोशी, नवल जोशी, प्रकाश चंद्र, सुरेश चंद, मोहन जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे