उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल

लोहाघाट:बंगाल टाइगर दिखने से वरदाखान क्षेत्र में दहशत ग्रामीणों ने पिजड़ा लगाकर पकड़ने की वन विभाग से की मांग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

बंगाल टाइगर दिखने से वरदाखान क्षेत्र में दहशत ग्रामीणों ने पिजड़ा लगाकर पकड़ने की वन विभाग से की मांग

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के वरदाखान में बंगाल टाइगर नजर आया है जिस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जोशी ने बताया गांव के नवल जोशी ने गधेरे में बंगाल टाइगर को देखा है जिसकी उन्होंने छुपकर तस्वीर खींची है मनोज जोशी ने कहा क्षेत्र में गुलदारों ने पहले से ही आतंक मचाया हुआ है ग्रामीणों के कई मवेशियों को मौत के घाट गुलदार उतार चुके हैं जोशी ने कहा अब बंगाल टाइगर के क्षेत्र में दिखने से नया खतरा पैदा हो गया है वही समस्त क्षेत्र वासियों ने वन विभाग से बंगाल टाइगर व गुलदारो के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए वन विभाग को ज्ञापन दिया है मालूम हो बंगाल टाइगर पर्वतीय क्षेत्र में कम नजर आता है

वहीं वन विभाग का कहना है आजकल प्रजनन काल होने के कारण बंगाल टाइगर लंबी दुरिया तय करता है तथा गुलदार भी आक्रामक हो जाते हैं वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल व अकेले इधर-उधर ना जाने की अपील की है ज्ञापन देने में मनोज जोशी, नवल जोशी, प्रकाश चंद्र, सुरेश चंद, मोहन जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!